The internet has also been banned in Azamgarh after Mau in UP in view of the protests against the Citizenship Amendment Act. Due to rumors being spread on social media through the internet. Azamgarh SP and DM have announced to disrupt internet services from 1 pm on Wednesday afternoon. So far, 11 people have been arrested in Azamgarh.
नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए का देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में मऊ के बाद आजमगढ़ में भी इंटरनेट बैन कर दिया गया है। नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जिले में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के चलते आजमगढ़ पुलिस ने बुधवार दोपहर 1 बजे से इंटरनेट सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया है.
#CAAPotest #azamgarh #UPPolice