जाकिर हुसैन ने खाने और संस्कृति को सराहा

2019-12-18 1

रायपुर. राजनांदगांव जिले के  इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने मशहूर तबला वादक छत्तीसगढ़ आए थे। बुधवार को रायपुर से लौटते वक्त उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रायपुर अच्छा शहर है, छत्तीसगढ़ की हवा अच्छी है यहां आकर खुलकर सांस लेने को जी करता है। इतने में एक कार चालक जोर-जोर से हॉर्न बजा रहा था। रोचकअंदाज में जाकिर ने कहा कि यहां की गाड़ियों के हॉर्न भी बहुत अच्छे और लाउड (तेज आवाज वाले) हैं। उन्होंने लोगों और यहां के खान-पान को भी सराहा। 

Videos similaires