असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई करीब 36 साल बाद एक बार फिर वकील के लिबास में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट में दायर 59 याचिकाओं में एक याचिका तरुण गोगोई ने भी दायर की है। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई काली कोट में आख़िरी बार साल 1983 में नज़र आए थे।
more news@ www.gonewsindia.com