प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी जश्न मना रहे है। 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई कांग्रेस पार्टी अपने इस एक साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए आम जनता के बीच पहुंच रही है और लोगों के साथ मिलकर अपनी खुशियों को सांझा कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेसी लोगों के बीच जाकर सरकार की रीति और नीति की जानकारी बांट रहे है। लालबाग चौराहे पर मप्र राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने 1 साल बेमिसाल का जश्न मनाते हुए सरकार की सफलता का बखान किया। लोगों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार जुमलेबाजी में नहीं काम करने में यकीन करती है, सरकार ने अब तक 100 से ज्यादा काम किये है और प्रदेश के मुखिया कमलनाथ प्रदेश की जनता से किए हुए सभी वादे भी पूरे करेंगे। आज जश्न के साथ कांग्रेस की जनसुनवाई भी आयोजित की जाएगी और अगले 1 महीने तक सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को आम जनता तक ले जाने की कवायद भी कांग्रेसी करेंगे।