CAA एक दवाई है जो बिमारी पैदा कर रही हैः योगेंद्र यादव

2019-12-17 511

15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी में हुए बवाल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाहें फैल रही थी. इसी बीच स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के पास भी जामिया से एक कॉल पहुंची. योगेंद्र यादव ने क्विंट को बताया, जामिया से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि एक स्टूडेंट की मौत हो गई. इस कॉल के बाद योगेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ तुरंत जामिया पहुंच गए.