प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है सीएम कमलनाथ- गृहमंत्री बाला बच्चन

2019-12-16 23

इंदौर में माफिया राज पर कमलनाथ सरकार की घेराबंदी तेज हो गई है। माफियाओं पर सरकारी विभागों की तरफ से चौतरफा वार शुरू हो गया हैं। प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है कि गुंडों और माफियाओं की आर्थिक कमर तोड़कर उन्हें कानून की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। प्रदेश सरकार की इस कवायद पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ को वचन का पक्का बताया है। उनका कहना है कि प्रदेश भर में गुंडों और माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई इस बात का सबूत है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए चिंतित है। प्रदेश में किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहले प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध छेड़ा था, अब प्रदेशवासियों के लिए सुरक्षा के लिए युद्ध छेड़ा गया है। इस कड़ी में किसी भी भूमाफिया को छोड़ा नहीं जाएगा। किसी भी पार्टी और पद से परे हटकर भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बहुत सी योजनाओं और संशोधन विधेयक पर होगी। इस दौरान प्रदेश के हित में निर्णय भी लिए जाएंगे।

Videos similaires