रंजीत हनुमान मंदिर पर आयकर की कार्रवाई गलत- इंदौर महापौर

2019-12-16 2

इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर को आयकर विभाग की तरफ से दिए गए नोटिस पर महापौर मालिनी गौड़ ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। महापौर ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को गलत बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही है। दरअसल इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर को पिछले दिनों आयकर विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया था, नोटबंदी के बाद मंदिर के खाते में 26 लाख रूपये की राशि जमा की गई थी, जिसके आधार पर आयकर विभाग ने मंदिर को नोटिस जारी किया था। अब महापौर मालिनी गौड़ ने इस मामले में अपनी तरफ से प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आयकर विभाग की कार्रवाई को पूरी तरीके से गलत ठहराया है। महापौर मालिनी गौड़ के मुताबिक मंदिर का संचालन प्रशासन की तरफ से किया जाता है, ऐसे में आयकर विभाग का नोटिस किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उनका कहना है कि यदि मंदिर प्रबन्धन पर कार्रवाई की जा रही है तो सभी धार्मिक स्थलों पर आयकर विभाग को कार्रवाई करना चाहिए।  महापौर के मुताबिक़ आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध करने के लिए भक्त मंडल मोर्चा संभालेगा।

Videos similaires