इंदौर. यहां ऑपरेशन क्लीन के तहत भूमाफियों के खिलाफ नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को टीम ने खजराना इलाके में भू-माफिया सुल्तान शेख उर्फ बब्बू के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने खजराना क्षेत्र में स्थित उसके घर, ऑफिस और फॉर्म हाउस पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान उसके फॉर्म हाउस से करीब 50 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी मिलीं, जिन पर धूल की परत चढ़ गई थी।