Onion ने कर्ज में डूबे Farmer को यूं बनाया crorepati । वनइंडिया हिंदी

2019-12-15 160

While high onion prices making a hole in consumer's pocket, Onions are definitely making customers cry. But a Karnataka farmer became crorepati after repaying all his debt because of bumper onion production in a month’s time even. The skyrocketing prices of onion have brought huge windfall to Mallikarjuna, a farmer in Doddasiddavvanahalli in Chitradurga district of Karnataka in a month's time

प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के खाने का जायका बिगाड़ रखा है. आसमान छूती कीमतें आम आदमी को रुला रही है. हालात ये हैं कि कई लोगों ने प्याज से तौबा कर ली है. भले ही आम आदमी प्याज की कीमतें बढ़ने से परेशान हैं लेकिन इसी प्याज ने कर्नाटक में एक कर्जदार किसान को करोड़पति बना दिया. जी हां, चित्रदुर्ग जिले के डोड्डासिद्वावनहल्ली निवासी मल्लिकार्जुन की किस्मत ने अचानक ऐसी करवट बदली। प्याज की कीमतें बढ़ीं और एक महीने के भीतर कर्ज में डूबे मल्लिकार्जुन करोड़पति बन गए। इतना ही नहीं, आसपास के किसानों के लिए मल्लिकार्जुन अब आदर्श बन गए हैं और लोग उनसे खेती के गुर सीखने के लिए आने लगे हैं।

#Karnataka #Onionfarmer #OnionPrice

Videos similaires