PM Narendra Modi 22 दिसबंर को Ramlila Maidan में करेंगे रैली । वनइंडिया हिंदी

2019-12-15 382

Prime Minister Narendra Modi will on December 22 launch the BJP's campaign for the upcoming Delhi Assembly polls by addressing a rally at Ramlila Maidan, will have Resident Welfare Association (RWA) members from 1,731 unauthorised colonies in attendance. Earlier this month, Parliament passed the National Capital Territory of Delhi Bill, 2019, to grant ownership rights to residents of Delhi's unauthorised colonies.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आते ही सभी दल चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए हैं. BJP की ओर से चुनाव प्रचार में मुख्‍य चेहरा एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही रहने की संभावना है. इस क्रम में पीएम मोदी 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित कर बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां से पीएम मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी को करारा जबाव दे सकते हैं.

#NarendraModi #DelhiAssemblypoll #RamlilaMaidan