पार्किंग की जमीन के कब्जे काे निगम की टीम ने तोड़ा

2019-12-15 185

इंदौर. पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वालों के खिलाफ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। रविवार को निगम की टीम ने स्कीम नंबर 54 स्थित होटल दक्ष से कार्रवाई की शुरूआत की। यहां पर पार्किंग की जगह पर होटल का कार्यालय बना लिया गया था। इसके अलावा आज रिंग राेड स्थित साेमदीप हाेटल और एक अन्य जगह भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Videos similaires