दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की भारत बचाओ रैली जारी है। पार्टी ने देश में बढ़ते बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और सीएबी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जारी इस रैली में केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली में सौकड़ों लोग मौजूद हैं। कांग्रेस का दावा है कि इस रैली के बाद पार्टी के अंदर एक नई जान आएगी।
कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत बचाओ रैली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की योजना मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहने पर लोकसभा में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। जिसमें बीजेपी की महिला सांसदों समेत तमाम नेताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिये कभी माफी नहीं मांगूंगा।
कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में और क्या हुआ, इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा।
more @ gonewsindia.com