If you forget small things, do not take it lightly because you may have Alzheimer's disease. Regarding Alzheimer's disease, most people believe that this disease occurs only to the elderly, but it is not so. Many researches have revealed that after thirty years, Alzheimer's disease starts catching people. It is a genetic disease. But people can also have Alzheimer's due to poor lifestyle.Alzheimer's is a disease of amnesia. There is a problem like lack of memory, inability to decide, difficulty in speaking. It is common to have Alzheimer's in old age. As we get older our memory starts decreasing. We start forgetting things. Women have more Alzheimer's disease than men.
अगर आप छोटी-छोटी चीजों को भूल जाते हैं तो इसे हल्के में न लें क्योंकि आपको अल्जाइमर की बीमारी हो सकती है। अल्जाइमर की बीमारी को लेकर ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह बीमारी सिर्फ बुजुर्गों को ही होती है लेकिन ऐसा नहीं है। कई शोधों में यह बात सामने आई है कि तीस साल के बाद अल्जाइमर की बीमारी लोगों को चपेट में लेने लगती है। यह अनुवांशिक बीमारी है। लेकिन खराब जीवनशैली की वजह से भी लोगों को अल्जाइमर हो सकता है। अल्जाइमर भूलने की बीमारी है। इसमें याददाश्त की कमी होना, निर्णय न ले पाना, बोलने में दिक्कत आने जैसी समस्या होती है। बढ़ती उम्र में अल्जाइमर होना सामान्य बात है। जैसे -जैसे उम्र बढ़ती है हमारी यादाश्त कम होने लगती है। हम चीजों को भूलने लगते हैं। महिलाओं में पुरूषों के मुकाबले अल्जाइमर रोग अधिक होता है।
#Alzheimer #alzheimerdisease #alzheimertreatment