AAP KE SAWAL - Anil Kumar Agarwal Exclusive Interview With Rahul Prakash ( IPS ) - Deputy Commissioner Of Police ( Traffic ) Jaipur about TRAFFIC Rules and its effects.
This Interview consist about traffic rules we must follow for our protection and responsibility towards our families & society. This Interview is not scripted.
डायनेमिक IPS Officer राहुल प्रकाश के DCP ट्रैफिक पुलिस बनने के बाद से ही ट्रैफिक पुलिस में सुधार के लिए नए और क्रांतिकारी कदम उठाए गए है। इससे पहले भी उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में सुधार के लिए कई बड़े कदम उठाए है। ऐसे में एक बार फिर DCP राहुल प्रकाश ने यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश ने इस वीडियो संदेश के माध्यम से माता पिता का अपने बच्चों से प्यार एवं बच्चों का अपने माता-पिता से प्यार को अपने शब्दों में ढालकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है।
राहुल प्रकाश ने वीडियो जारी किया इस वीडियो जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘
मैं निवेदन करना चाहता हूं कि मेरे प्यारे साथियों आप अपने माता-पिता से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और आपके माता-पिता भी आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। सोचिए क्या आप अपने माता-पिता के बिना रह सकते हैं या आपके माता-पिता आपके बिना रह सकते हैं। इसलिए आपसे निवेदन कर रहा हूं कि यातायात नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट लगाए, हेलमेट पहने, लाल बत्ती का उल्लंघन ना करें, तेज गति से गाड़ी नहीं चलाए और शराब पीकर तो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं।’
DCP Rahul Prakash (IPS)
-----------------------------------------------------------------------------------------------
‘Aap Ke Sawal’ is the Youtube Peoples Conversation Channel of India. Its non scripted interviews Channel. Aap Ke Sawal has been successfully discharging its responsibility to give balanced, fair and accurate views about peoples without sensationalizing as well as by carrying different shades of opinion.
Follow Aap Ke Sawal on Twitter:
https://twitter.com/AapkeSawal
Follow Aap Ke Sawal on Facebook:
https://www.facebook.com/aapkesawalchannel
Follow Aap Ke Sawal on Instagram:
https://www.instagram.com/aapkesawal
Website - https://aapkesawal.com/
Mail Us On - aapkesawalofficial@gmail.com
for any inquiries.
Thank You.