दिल्ली से बागपत पहुंची महिला, पति और ससुरालवालों पर लगाए ये गंभीर आरोप

2019-12-14 410

woman-alleges-cheating-on-husband-and-in-laws

बागपत। यूपी के बागपत में दिल्ली से आई एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शख्स ने शादी डॉट कॉम के जरिए उसकी मुलाकात युवक से हुई थी। युवक ने धोखे में रखकर उससे शादी की और अब जब वह गर्भवती हो गई तो उसे दिल्ली में छोड़कर बागपत आ गया। उसे साथ रखने को भी तैयार नहीं है।

दरअसल मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के टटीरी कस्बे का है, जहां जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन के बेटे शुभम जैन पर दिल्ली की काजल गुप्ता नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि शुभम जैन और उसकी शादी 3 महीने पूर्व आर्य समाज मन्दिर में हुई थी। दोनों की मुलाकात शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। काजल के मुतबिक, उसके परिवार में कोई नहीं है और उन दोनों की शादी शुभम जैन के परिजनों की सहमति से और उनके सामने हुई थी।

Videos similaires