Gear Up:जीएलसी 220 डीः प्रीमियम का एक नया अंदाज

2019-12-13 1

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय ग्राहकों को प्रीमियमनेस का एक और तोहफा देते हुए अपनी फेसलिफ्ट जीएलसी के साथ एमबीयूएक्स यानी कि "मर्सिडीज बेंज यूजर एक्सपीरिएंस"को पेश किया है। इस कार को हमने बेंग्लूरू में चलाया। आइए आपको बताते हैं नए अंदाज व बीएस6 इंजन के साथ आई जीएलसी कितनी और प्रीमियम हुई है। देखें ये वीडियो।