य़ूपी: दरोगा ने अपने खिलाफ जांच कर खुद को दी क्लीन चिट

2019-12-13 367

Daroga gave himself clean chit after investigation


फर्रुखाबाद। यूपी पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं। एक कारनामा फर्रुखाबाद पुलिस ने भी किया है जिसमें एक दरोगा ने अपने ही खिलाफ जांच कर रिपोर्ट में खुद को क्लीन चिट दे दी। जब इस मामले पर कोर्ट ने जवाब-तलब कर लिया तो दरोगा कहने लगे कि हुजूर मैं अभी नया हूं, कोर्ट-कचहरी की टेक्निकल बातों की जानकारी अभी मुझे नहीं है। दरोगा के बचाव में एसपी भी उतर आए हैं। इसके बाद दरोगा के खिलाफ जांच को दूसरे थाने में ट्रांसफर कर दिया गया।

Videos similaires