Rain Today, Winter Latest Weather [Update]; Rain In gujarat, farmers crops damaged due to hailstorm
गांधीनगर / दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई प्रांतों में सर्द ऋतु में भी बारिश हो रही है। इनमें से गुजरात-राजस्थान में बूंदों के साथ आसमान से ओले भी गिरे। विगत 24 घंटों में मौसम ने तेजी से करवट लेते हुए तेज हवा के साथ वर्षा कराई। गुजरात के कच्छ, राजकोट और गोंडल में रातभर मेघ गरजते और बरसते रहे। बारिश और ठंडी हवा के चलते सर्दी बढ़ गई। कई इलाकों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ। ओलों की मार से मिर्च, चने, गेहूं, प्याज और लहसुन की खेती प्रभावित हुई है। संवाददाता के अनुसार, आज दोपहर बाद मौसम में फिर बदलाव आया, जिससे गोंडल के पिपलिया, भरुडी समेत जसदन में जमकर बारिश हुई। साथ ही कालावड के पीपर गांव में ओले गिरे। कई गांवों में कपास और मूंगफली की फसलों को नुकसान हो चुका है।