swami-chinmayanand-case-law-student-released-from-shahjahanpur-jail
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद छात्रा की बुधवार को रिहाई हो गई। आरोपी छात्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद बुधवार शाम 6:30 पर छात्रा जेल से रिहा कर दी गई। जेल से रिहा होने के बाद छात्रा अपने घर के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हो गई।
बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।