गोरखपुर: मकान की मरम्‍मत के दौरान करंट लगने से तीन की मौत, सीएम ने दो-दो लाख मुआवजा का ऐलान किया

2019-12-13 1

three-died-from-electric-shock-during-house-construction-in-gorakhpur


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। करंट के कहर से मकान मालिक के पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलए गए। घायलों को जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। मुख्‍यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपया मुआवजे का ऐलान किया है। हालांकि जिलाधिकारी दो के ही झुलसने से घायल होने की पुष्टि कर रहे हैं।

यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब लोहे के एंगिल (ग्रिल) को छत पर ढलाई के दौरान लगाने के लिए ऊपर ले जाया जा रहा था। मजदूर के साथ मकान मालिक का बेटा और एक रिश्‍तेदार भी वहां पर थे। इसी दौरान एंगिल घर के बगल से गुजर रहे हाईटेंशन तार पर गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान उसे बचाने में मकान मालिक के बेटे और एक अन्‍य रिश्‍तेदार की भी मौत हो गई। घटना में पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्‍हें जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है।

Videos similaires