कानपुर: मूकबधिर युवती को अगवा कर किया था रेप, पुलिस ने किया एनकाउंटर

2019-12-13 1,581

kanpur-police-encounters-rape-accused

कानपुर। 10 दिसंबर की रात मूकबधिर युवती को अगवा कर रेप करने वाले आरोपी से गुरुवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हई मुठभेड़ में रेप आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा, कारतूस और बाइक बरामद बरामद की।

कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय मूक बधिर युवती परिवार में माता-पिता और बहन के साथ रहती है। मंगलवार की रात परिवार के सभी लोग घर पर खाना खा रहे थे। आरोप है कि चौबेपुर के गांव रायगोपालपुर निवासी संजय चुपके से उनके घर में घुस आया और धमकाते हुए मूक बधिर युवती को घर से बाहर ले गया। मां और पिता खाना खाकर घर के बाहर निकले तो युवती को चारपाई पर न देखकर सन्न रह गए।

Videos similaires