मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में जिला कारागार में सर्व-धर्म सद्भाव की अनूठी तस्वीर सामने आई है। यहां निरुद्ध अभियुक्त इरशाद और इकबाल ने अपने हाथों का हुनर दिखाते हुए सिलाई मशीन से भगवान बांके बिहारी के लिए पोशाक बनाई है। इसके अलावा क्रिश्चियन दुल्हन की ड्रेस भी तैयार की है। बंदियों को उनके हुनर के लिए लखनऊ में सामाजिक संस्था ने सम्मानित किया तो जेल प्रशासन ने भी उनकी पीठ थपथपाई है।