भोपाल. शाम करीब 4 बजे से भोपाल में तेज बारिश शुरू हो गई, जो पांच बजे तक जारी रही। भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है, इस कारण बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिन तक रह सकती है। होशंगाबाद में तेज बारिश के कारण किसानों का धान भीग गया। मंडियों में खुले में रखे धान को किसानों ने तिरपाल डालकर बचाने की कोशिश की।