विद्या ने गणित की पहेली के जरिए बताई रिलीज डेट

2019-12-12 809

बॉलीवुड डेस्क. विद्या बालन स्टारर बायोपिक 'शकुंतला देवी : ह्युमन कंप्यूटर' की रिलीज सामने आ गई है। फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी विद्या बालन ने एक इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर करके दी। उन्होंने पहेलियों के रूप में फैन्स से रिलीज डेट पूछी और फिर वीडियो के अंत में खुद डेट बता दी। यह फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर नाम से मशहूर रहीं शकुंतला देवी की जिंदगी को पर्दे पर दिखाएगी।