Hina Khan’s Latest Bridal Look in Pink Lehenga is Perfect For This Wedding Season। Boldsky

2019-12-12 75

TV actress Hina Khan is often in the discussion about her stylish look and fitness video. Recently, the actress has shared very beautiful pictures on social media. In these pictures, Hina Rani is seen in a color lehenga. Hina is showing her charming looks in photos. Hina Khan looks like a queen in these photos and fans will like to watch again and again. She is wearing golden and pearl jewelery with this beautiful lehenga. Hina Khan is wearing Nath, Mangatika, Bangles and Kaleen which are giving her the complete bridal look.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना रानी कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। हिना फोटोज में अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। हिना खान इन फोटोज में एकदम क्वीन की तरह दिख रही हैं और फैंस बार-बार देखना पसंद करेंगे। उन्होंने इस ब्यूटीफुल लहंगे के साथ गोल्डन और मोतियों वाली ज्वैलरी पहनी हुई है। हिना खान ने नथ, मांगटीका, चूड़े और कलीरें पहने हुए है जो कि उन्हें पूरा दुल्हन लुक दे रहे हैं।

#HinaKhan #BrideLook #HinaPhotoshoot