The jail administration has started preparations for arranging the hanging of the four convicts lodged in Tihar Jail in the Basant Vihar gangrape case of Delhi. It is believed that the four can be hanged any day after the final decision on the mercy petition of the convicts from the President. What is being done with the four convicts in jail right now. Watch video,
दिल्ली के बसंत विहार गैंगरेप केस में तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों की फांसी के लिए जेल प्रशासन ने इंतजामों को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति की तरफ से दोषियों की दया याचिका पर अंतिम फैसला आने के बाद किसी भी दिन चारों को फांसी दी जा सकती है. वहीं अभी जेल में चारों दोषियों के साथ क्या किया जा रहा है. जानने के लिए ये वीडियो देखें
#NirbhayaCase #TiharJail #NirbhayaConvicts