नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर इंदौर में मना जश्न

2019-12-12 20

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। इस बिल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। वहीं इंदौर में बिल के समर्थन में सिंधी समाज सड़कों पर उतरा और सरकार का आभार मानते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। समाज के लोगों ने शहर के पश्चिमी क्षेत्र में आतिशबाजी करते हुए जमकर खुशियां मनाई। इंदौर में पाकिस्तान के जैकबाबाद से बीते 20 सालों में आए करीब 10,000 से ज्यादा सिंधी समुदाय के शरणार्थी रह रहे हैं। औऱ अब इन्हें उम्मीद जगी है कि भारत की नागरिकता मिल सकेगी, हालांकि इन तमाम लोगों के परिवार आज भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है जो अपने घर छोड़कर भारत नहीं आना चाहते। इन परिवारों के अधिकांश रिश्तेदार भारत के विभिन्न शहरों में बस चुके हैं। लिहाजा अब नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो चुका है तो जो पाकिस्तानी शरणार्थी भारत में नागरिकता लेना चाहेंगे उन्हें नागरिकता मिलने में सुविधा होगी, साथ ही वह पासपोर्ट और वीजा के आधार पर जब चाहे तब पाकिस्तान भी जा सकेंगे।

Videos similaires