शार्ट सर्किट से लगी ट्राॅले में आग

2019-12-12 73

रायसेन. चिकलोद रोड पर महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर लादकर जा रहे एक ट्राॅले में आग लग गई, जिससे ट्राॅला पूरी तरह से जल गया। इसमें दो ट्रैक्टर भी जल गए हैं। घटना देर रात की है। ट्राॅला चिकलोद रोड पर तिलेंडी के पास पहुंचा तो उसमें शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्राॅला जलने लगा। थोड़ी देर में ही पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान बताया गया। 

Videos similaires