meerut-dios-office-clerk-caught-red-handed-taking-bribeमेरठ। विजिलेंस की टीम ने डीआईओएस कार्यालय में तैनात एक बाबू को बुधवार को स्कूल संचालक से 70 हजार की घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है। उधर, घटना के बाद डीआईओएस कार्यालय में हड़कंप मचा है।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बुलंदशहर निवासी अजय प्रताप सिंह नवीन राजकीय हाई स्कूल के नाम से एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। एसएसपी के मुताबिक, अजय ने अपने स्कूल के भवन की पत्रावली पास कराने के लिए मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अप्लाई किया था। आरोप है कि इसके बाद से कार्यालय में तैनात बाबू नीरज कुमार फाइल पास करने के नाम पर अजय को कार्यालय के चक्कर कटा रहा था।