love-couple-jumps-to-death-in-front-of-train
बरेली। यूपी के बरेली में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग होने की वजह से घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामला आंवला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवती मंगलवार को अपने घर से कुछ काम का बहाना बनाकर बाहर निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश की। इसके बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चल सका।