physical-attack-victim-in-baghpat-threatened-for-testifying-in-court
बागपत। हैदराबाद, रांची और उन्नाव की घटनाओं से जहां देश में गुस्सा है, वहीं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक रेप पीड़िता को धमकी मिली है। दरअसल आरोपियों ने पीड़िता के घर के बाहर पोस्टर चस्पा किया है। पोस्टर में लिखा, 'अगर 13 तारीख को कोर्ट में गवाही दी तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा। उसका अंजाम उन्नाव से भी भयंकर हो सकता है।' जिसके बाद पीड़िता से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। अब पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है।