In 2012, the day of the execution of four criminals of Nirbhaya case is getting closer. It is said that the trial has been conducted in Tihar Jail. The ropes have come to Tihar Jail for capital punishment. Do you know what happens to the rope after capital punishment?
2012 में निर्भया केस के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। अब निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी की सजा का दिन नजदीक आता जा रहा है। बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में फांसी का ट्रायल हो चुका है। फांसी के लिए रस्सियां तिहाड़ जेल आ चुकी है। लेकिन, क्या आपको मालूम है फांसी देने के बाद उस रस्सी का क्या होता है जिससे फंदा बनाकर सजायाफ्ता शख्स को लटकाया जाता है।