ट्रेन में 'PUBG' खेलने में मगन युवक ने पानी के धोखे में पी लिया केमिकल, मौत

2019-12-12 277

a-young-man-died-in-a-train-while-playing-a-pubji-game

आगरा। ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की लत ने मंगलवार को एक युवक की जान ले ली। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान ग्वालियर से आगरा आ रहा युवक पबजी गेम में इतना खो गया कि प्यास लगी तो बैग में रखी पानी की बोतल की जगह केमिकल की बोतल खोलकर पी गया। 45 मिनट तक उपचार न मिलने के कारण उसकी ट्रेन में ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियार के चंद्रबनी नाका झांसी रोड़ निवासी सौरभ यादव (20) चांदी की एक फर्म में काम करता था। मंगलवार को वह अपने दोस्त संतोष शर्म के साथ जेवरात लेकर आगरा के चौक फव्वार आ रहा था। संतोष की मानें तो वह ऊपर की सीट पर बैठा था और नीचे की सीट पर बैठकर सौरभ पबजी खेल रहा था। संतोष ने बताया कि ट्रेन के मुरैना से निकलने के बाद सौरभ ने बैग से बोतल निकाली। वो पानी पीना चाह रहा था। बैग में पानी की बोतल के अलावा चांदी की सफाई करने वाले केमिकल की बोतल भी थी।

Videos similaires