अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट भारत में पहले नंबर पर

2019-12-11 14

इस साल सबसे ज़्यादा ट्वीट और रीट्वीट किये जाने वाले भारतीय एंटरटेनमेंट अकाउंट हैं अमिताभ बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा का। हाल ही में, ट्विटर इंडिया ने 2019 के Most Tweeted Indian Entertainment Accounts की लिस्ट जारी की है जिसमें भारत के मनोरंजन, खेल और राजनीती वर्ग में माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट पर सबसे ज़्यादा रीट्वीट किये गए ट्वीट्स और सबसे ज़्यादा ट्वीट करने वाले एकाउंट्स की जानकारी साझा की गई है। इसके लिए ट्विटर इंडिया ने #Thishappened2019 हैशटैग का इस्तेमाल भी किया जो फिलहाल काफी ट्रेंड कर रहा है।

Videos similaires