हैदराबाद: गैंगरेप और हत्या; उन्नाव: गैंगरेप और हत्या इन दोनों केस में रहीं ये हेडलाइन्स सुखियों में रही, लेकिन कुछ भी ऐसे केस हैं जिन्हें अब भी 'इंसाफ' का इंतजार है. सवाल ये है कि क्या हैदराबाद एनकाउंटर के बाद रेप केस में कमी आई है? जवाब है- नहीं
NCRB डेटा के मुताबिक 2017* के अंत में 32,500 रेप केस दर्ज हुए हैं, वहीं 2017* के अंत में 1,27,800 रेप के मामले लंबित हैं. लेकिन क्या न्याय में देरी अन्याय के बराबर नहीं है?