सिटिजन अमेंडमेंट बिल लोकसभा से पास हो गया है. लोकसभा में बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल पर कहा, "यह बिल पेश करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन स्वीकार कर लिया था." लेकिन सवाल है कि क्या सच में टू नेशन थ्योरी कांग्रेस की देन है?