शाहजहांपुर में किसान यूनियन ने गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। किसान यूनियन ने पुवायां के राजीव चौक पर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और गन्ना जलाकर विरोध जताया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि सरकार धान और गेहूं का रेट तो बढ़ा रही है। लेकिन गन्ने के रेट में तीन साल से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसी बात से नाराज किसान यूनियन ने तहसील के राजीव चौक पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी नहीं की तो जिले भर में चक्का जाम किया जाएगा।