कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा, सुनिए यह प्रमोशनल सोंग

2019-12-11 12

कमलनाथ सरकार 17 दिंसबर को अपना एक साल पूरा करने जा रही है। और अब प्रदेश सरकार की ओर से एक प्रोमोशनल गीत तैयार किया गया है। जिसमें कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इस गीत में बेहद प्यारे नजारे दिखाए गए हैं और गाने के बोल भी अच्छे हैं। गाने के बोल है नया दौर है नए रंग में ढलता मध्यप्रदेश, सबको अपने साथ में लेकर चलता मध्यप्रदेश.... यह है कमलनाथ सरकार।

Videos similaires