लोकस्वामी भवन पर निगम की कार्रवाई, पहले अखबार बंद हुआ और अब भवन मिट्टी में समाया।

2019-12-11 48

बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इंदौर  प्रेस काम्प्लेक्स में स्थित लोकस्वामी के भवन को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन का मानना है कि मानव तस्करी का आरोपी और अवैध संपत्ति का मालिक जीतू सोनी किसी ओर की जमीन पर कब्जा करके लोकस्वामी प्रेस का संचालन कर रहा था। प्रशासन लोकस्वामी अखबार के संचालन की स्वीकृति को पहले ही निरस्त कर चुकी है।

Videos similaires