ट्रैफिक कॉप सुमंत- स्वेच्छा से हेलमेट पहने न कि चालान काटने के डर से

2019-12-10 5

नामुमकिन कुछ भी नहीं, बस जिद की बात है। शुरु जहां से तुम कर दो बस वहीं शुरुआत है। जी हां कुछ इन्हीं पक्तियों से इंदौर के ट्रैफिक कॉप सुमंत सिंह लोगों को जागरुक कर रहे हैं। यूं तो सुमंत लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हैं। लेकिन हाल ही में सुमंत सिंह ने लोगों पर एक सर्वे किया जिसमें पूछा गया कि आप हेलमेट क्यों पहनते हैं, चालान से बचने के लिए या फिर स्वेच्छा से। अधिकतर लोगों का जबाव आया स्वेच्छा से। यहीं अपील सुमंत सिंह ने लोगों से की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें, इसलिए नहीं कि चालान कटेगा बल्कि इसलिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर आप हादसों से बच सकते हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires