shia-waqf-board-chairman-wasim-rizvi-to-amit-shah-to-include-shia-in-citizenship-amendment-bill
नई दिल्ली। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मांग की है कि नागरिक संशोधन बिल में शिया मुसलमानों को भी शामिल किया जाए। इसके लिए रिजवी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। वसीम रिजवी ने चिट्ठी में शाह को लिखा है कि दुनियाभर के सुन्नी बहुल्य आबादी वाले मुल्कों में शियाओं पर कई तरह की ज्यादतियां हो रही हैं। शियाओं को इससे बचाने के लिए जरूरी है कि केंद्र सरकार उनको भी नागरिकता देने के लिए सिटिजनशिप बिल में शामिल करे।
अपने पत्र में वसीम रिजवी ने कहा है कि भारत सरकार नागरिकता एक्ट में संसोधन कर पड़ोसी देशों के धार्मिक उत्पीडन के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने जा रही है। ऐसे में हम बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित सीरिया, सऊदी अरब और कीनिया जैसे देश जहां सुन्नी समाज बहुमत में है और शिया अल्पसंख्यक हैं। वहां उन पर जुल्म हो रहा है और उनकी हत्याएं हो रही हैं।