हमीरपुरः पानी के हैंडपंप से निकलने लगे मांस के लोथड़े, लोग हुए हैरान

2019-12-10 4,604

uttar-pradesh-hamirpur-flesh-come-from-handpump

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ कोतवाली के जखेड़ी गांव स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में लगे हैंडपंप में बीते कुछ दिनों से पानी के साथ मांस जैसे छोटे छोटे टुकड़े निकल रहे हैं। हैंडपंप से मांस के टुकड़े निकलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी, लेकिन इस और जरा भी ध्यान नहीं दिया गया, जिससे ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान चल रहे हैं।
गांव के रामकुमार, रूपेंद राजपूत, संजय राजपूत आदि ने बताया कि पानी से तेज दुर्गंध आती है। जिससे मवेशी भी वह पानी नहीं पी सकते। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम सुरेश कुमार ने लेखपाल को भेज कर जांच कराई। एसडीएम ने बताया कि हैंडपंप के बोर में किसी सांप के मरने से उसके टुकड़े पानी के साथ निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंप्रेशर मशीन से बोर की सफाई कराई जाएगी।

Videos similaires