महिला सिपाही ने की मनचले की पिटाई

2019-12-10 3

कानपुर. यहां बिठूर कस्बे में गर्ल्स कॉलेज के पास छात्राओं पर फब्तियां कस रहे एक मनचले को एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने पकड़ लिया। महिला सिपाही ने मनचले की लात-घूंसों फिर जूते से जमकर पिटाई की। सिपाही ने आरोपी को 27 सेकेंड में 23 जूते मारे। आरोपी को आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई हुई है। 

Videos similaires