नोएडा: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, इस बात पर हुआ था विवाद

2019-12-10 943

a-loving-couple-extreme-step-in-noida

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने अपनी सहकर्मी के साथ खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थाल का निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला नोएडा के सेक्टर-65 वाजिदपुर का है। पुलिस के अनुसार मूलरूप से मेरठ का रहने वाला सुनील उपाध्या (21) सेक्टर-63 स्थित ईएमडीएस कंपनी में काम करता था। सुनील के साथ ही कंपनी में गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली साक्षी भी काम करती थी। पुलिस के अनुसार, दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Videos similaires