कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और जेडीएस का प्रदर्शन खराब रहा है. कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई. वहीं जेडीएस एक भी सीट नहीं जीत पाई. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा को जीत मिली है. शरत बीजेपी के बागी नेता हैं, इन्होंने होसकोटे सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार एन नागराजू को हराया.