प्याज और सियासत का 450 साल पुराना रिश्ता

2019-12-09 822

इन दिनों प्याज के दाम आसमान पर हैं और आम जनता जमीन पर है और इसकी पॉलिटिक्स करने वाले लोगों की बातें सिर्फ हवा में है..प्याज के बिना हिंदुस्तानी खाने की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए प्याज के दाम ऊपर-नीचे होने से हिंदुस्तानियों का ब्लड प्रेशर भी ऊपर-नीचे हो जाता है...प्याज के प्रति हमारे प्रेम को देश के राजनेता भी जानते हैं, इसलिए समय-समय पर प्याज के बहाने राजनीति भी जमकर होती है

Videos similaires