आधी ट्रेन ऊपर से गुजरी पर बच गई जान

2019-12-09 289

बुरहानपुर. लालबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार काे पैसेंजर ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसलने से युवक नीचे पटरी के पास जा गिरा। ट्रेन चल पड़ी थी। युवक जान बचाने के लिए पटरी के पास कोने में दुबक गया। यात्रियाें के शोर मचाने के बाद ट्रेन को रोका गया। तब तक आधी ट्रेन गुजर चुकी थी। लोगों ने युवक को बाहर निकाला। पास खड़े एक यात्री ने घटना का वीडियो भी बना लिया। गिरने से युवक के बाएं हाथ की अंगुली कट गई, वहीं सिर और पैर में भी चोटें आईं हैं।

Videos similaires