झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. वोट फीसद की बात करें तो मतदान 62.40 मतदान रहा. पिछले चुनाव में इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हुई थी. 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 16 अनुसूचित जनजातियों के लिए, जबकि एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. दूसरे चऱण का मतदान इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे झारखंड में पार्टियों के लिए सत्ता का रास्ता तय होने वाला है.
#2ndPhase
#VotingPercentage
#AssemblyElections