Bareilly के बाजार में आया 30 फीट लंबा Jhumka, देखने वालों की लगी भीड़। वनइंडिया हिंदी

2019-12-09 30

Almost 53 years after actress Sadhana made Bareilly famous worldwide with her chartbuster song, "Bareilly ke bazaar mein jhumka gira re", Bareilly has finally found its ''jhumka''. The Bareilly Development Authority that decided a few years ago to install a ''jhumka'' in the city, finally installed the ''jhumka'' structure at Parsakhera trisection over the weekend.

बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'मेरा साया' का गाना 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' में जिस झुमके का जिक्र किया गया है वो झुमका अब चर्चा का विषय बना हुआ है। झुमके को देखने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। दरअसल, बरेली को झुमके की वजह से अलग पहचान मिली है, इसलिए जिले में अनोखे अंदाज में झुमका चौराहा बनाया जा रहा है। परसाखेड़ा में जीरो प्वाइंट पर झुमका चौराहा बनाया जा रहा है। ये झुमका 30 फीट का है, जिसे बनाने में करीब 40 लाख रुपए का खर्च आया है।

#BareillyJhumka #UttarPradesh #Jhumka