Karnataka पर PM Modi- ‘जो जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता उसे सजा देगी’

2019-12-09 73

#NarendraModi ने Jharkhand में एक चुनावी रैली के दौरान 9 दिसंबर को कहा, ''#Karnataka के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि Congress या JDS वहां के लोगों से विश्वासघात नहीं कर पाएंगी. ये देश के तमाम राज्यों के लिए संदेश है कि कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा, जनता को धोखा देगा, तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी.''